केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री राइला ओडिंगा ( Former PM of Kenya, Raila Odinga ) भारत की आयुर्वेदिक पद्दति के नए मुरीदों में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि सुनिश्चित करेंगे कि केन्याई लोगों के लिए उनकी प्रस्तावित ‘बाबा केयर’ स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी शुरू की जाए, जिसमें कम लागत वाली दवाएं भी शामिल हैं. इसमें कम कीमत में लोगों का इलाज किया जाएगा.
केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री का ये बयान तब सामने आया है जब उनकी 44 साल की बेटी रोजमैरी की आंखों की रोशनी आयुर्वेदिक इलाज से लौट आई. उन्होंने बेटी का इलाज Kerala के Koothattukulam में Sreedhareeyam Ayurvedic Eye Hospital and Research Centre में करवाया था.
राइला ओडिंगा ने कहा कि इन पारंपरिक दवाओं के इस्तेमाल से मेरी बेटी की देखने की शक्ति वापस मिल गई और इससे हमारे अंदर बहुत भरोसा पैदा हुआ है. मैंने PM नरेंद्र मोदी से इलाज की इस पद्धति (आयुर्वेद) को अफ्रीका ले जाने के लिए और इलाज के लिए हमारे देशी पौधों के इस्तेमाल को लेकर चर्चा की है.
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री से भारत-केन्या संबंधों को और मजबूती प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की. पीएमओ ने बताया कि निजी यात्रा पर भारत आए ओडिंगा ने मोदी से मुलाकात की. पीएम ने साढ़े 3 साल बाद हुई इस मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की.
देखें- गजब! साइकिल को इलेक्ट्रिक बना देगी ये डिवाइस, आनंद महिंद्रा भी हुए दीवाने