माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में आतंकी धमकी मिली है. आतंकी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी कर कहा अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेंगे, इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
ईद से पहले मिली इस धमकी को देखते हुए खासकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है. पुलिस गैंग के दूसरे सदस्यों को पकड़ने में जुटी हुई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रहे. हालांकि अतीक अहमद की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीमों के लिए एक और मुश्किल सामने आई है. दरअसल उसके गुर्गों के करीब 800 नंबर अचानक बंद हो गये हैं. ये सभी सर्विलांस पर लगे हुए थे.