सोमवार को किसान आंदोलन का 14वां दिन है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. माना जा रहा है कि ट्रैक्टरों के जरिए किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, किसानों के ट्रैक्टर मार्च की वजह से हाइवे पर जाम लगने की भी आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रैक्टर मार्च के साथ ही किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO का पुतला भी जलाएंगे. किसानों के ट्रैक्टर मार्च और शक्ति प्रदर्शन के बीच पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
देहरादून नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर भी किसान केंद्र के खिलाफ हुंकार भरते हुए दिखाई देंगे.
ट्रैक्टर श्रंखला को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने हर जिले में कई प्वाइंट तैयार किए हैं... मुजफ्फरनगर में 8, मेरठ में 4 और गाजियाबाद में भी 4 प्वाइंट तैयार किए गए हैं. किसानों को साफ निर्देश दिया गया है कि एक भी ट्रैक्टर गांव में ना रहे बल्कि सभी ट्रैक्टर हाइवे पर और सड़क पर दिखाई दें.
INLD के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह की गोली मारकर हत्या, एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत