CAA पर रोक लगाने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने नागरिकता संशोधन अधिनियम नियम 2024 पर रोक लगाने के लिए टॉप कोर्ट में एक याचिका दायर की है.
CAA पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा गया कि इसके प्रावधान से सिर्फ कुछ धर्मों को ही फायदा मिलेगा.
याचिका में ये भी कहा गया, "CAA अधिनियम और नियमों से वैल्यूएबल राइट्स बनेंगे और कुछ धर्मों से संबंधित व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान की जाएगी जिसके परिणामस्वरूप वर्तमान रिट याचिका के लंबित रहने के दौरान "असफल स्थिति" उत्पन्न होगी."
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019 लागू किए जाने के बाद दिल्ली के अनेक हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और शहर के उत्तर पूर्वी भाग में तथा शाहीन बाग, जामिया नगर एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं. वहीं नोएडा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.