वैसे तो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में पहले ही महिलाएं अपना शानदार योगदान दे रही हैं लेकिन शुक्रवार को विंग कमांडर दीपिका मिश्रा (Wing Commander Deepika Mishra) ने इतिहास रच दिया. दीपिका भारतीय वायु सेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. ये पुरस्कार उन्होंने मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान अदम्य साहसिक कार्य (the ultimate adventure) के लिए सम्मानित किया गया. आठ दिनों तक चले इस बचाव अभियान में उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई थी.
ये भी पढ़ें : Saket Court Firing : साकेत कोर्ट में फायरिंग...वकील की ड्रेस में आए पति ने पत्नी को मारी गोली
नई दिल्ली स्थित सुब्रतो पार्क में वायुसेना सभागार में आयोजित समारोह में वायुसेना के दो अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक,13 अधिकारियों को वायु सेना पदक और 30 को विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किये गये. कुल 58 व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिनमें से 57 वायुसेना से और एक सेना से है.