Winter Session: लोकसभा से पांच सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है. गुरुवार यानी 14 दिसंबर को पांच सांसदों पर निलंबित की कार्रवाई की गई. इसमें कांग्रेस से टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, राम्या हरिदास, जोथिमणि और डीन कुरियाकोस का नाम है.
बता दें कि गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस सासंद सदन की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. हंगामे पर कार्रवाई को लेकर इन पांचों सांसदों को शेष सत्र के लिए स्पीकर ने निलंबित कर दिया.
इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा छोड़ने का आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Winter Session: टीएमसी सासंद डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा से किया गया सस्पेंड