Security Breach at Parliament: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में सचिवालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान सचिवालय ने सात लोगों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद आज यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एंट्री गेट पर कड़ी तलाशी ली जा रही है.
इससे पहले संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक के मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत दर्ज किया गया है. संसद में बुधवार को सुरक्षा में चूक के बाद आज यानी गुरुवार को संसद की कार्यवाही से पहले गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी संसद भवन पहुंच चुकीं हैं.