Winter Session: संसद की शीतकालीन सत्र की शुरुआत बुधवार को राज्यसभा (Rajay Sabha) में पीएम मोदी (PM Modi) के भाषण के साथ हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President, Jagdeep Dhankhar) का स्वागत किया. इसके साथ ही पीएम ने राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू के किसान परिवार से निकलकर देश के उपराष्ट्रपति के पद तक का सफर तय करने वाले धनखड़ के संघर्षों की दास्तान सुनाई.
29 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको सदन में अदालत वाला मूड और मिजाज मिलेगा क्योंकि यहां कई ऐसे लोग हैं, जिनसे आप सुप्रीम कोर्ट में मिला करते थे. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान दौनों सदनों की कुल 17 बैठकें होंगी.
ये भी पढ़ें: MCD Election Results: CM केजरीवाल ने PM Modi से की मिलकर काम करने की अपील