Eid 2023: शनिवार को देशभर में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. शुक्रवार को चांद दिखने के साथ ही शनिवार को भारत में ईद-उल-फितर मनाया जाना तय हो गया. दिल्ली, लखनऊ, रांची, गुवाहाटी और भोपाल समेत पूरे देश में चांद नजर आया. लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक बयान में ऐलान किया, “21 अप्रैल 2023 जुमे (शुक्रवार) के रोज़ माहे शव्वाल का चांद नज़र आ गया है. लिहाज़ ईद का त्यौहार शनिवार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा.”
अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में शुक्रवार (21 अप्रैल) को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही. वहीं भारत में माह- ए-रमजान में आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई. इसी के साथ इबादत और पाकीजगी वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए. शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया, आखिर शाम को दीदार-ए-चांद हुआ.