सोशल मीडिया पर एक महिला का पोस्ट वायरल है जिसमें वो एयर इंडिया पर उसकी मां की सीट किसी और को देने का आरोप लगा रही है. महिला ने X पर पोस्ट किया, "दिल्ली से वाशिंगटन DC की लंबी उड़ान में माँ की बिजनेस क्लास सीट किसी और को देने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?"
महिला ने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां को बताया गया कि सीट झुकती नहीं है, फिर कहा कि सीट crew के लिए है और फिर उनकी मां ने उस पर किसी और को बैठे हुए देखा. महिला ने पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी मां को इस दौरान इकॉनमी क्लास में भेज दिया गया था.
महिला ने एक अन्य पोस्ट में इस मामले को ridiculous behavior बताया और कहा कि, कस्टमर्स के लिए कोई रिगार्ड नहीं है और इसकी शिकायत करेंगे. महिला के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
Viral Video: गुरुद्वारे में 'पाठ' और 'नमाज' एक साथ, कहीं नहीं देखी होगी एकता की ये मिसाल!