एयर इंडिया(Air India) एक बार विवादों (Controversy) में घिर गई है. सर्वप्रिय सांगवान नाम की महिला ने ट्वविटर पर तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि फ्लाइट(Flight) में एयर इंडिया द्वारा जो उन्हें खाना(Food) दिया गया था. उस खाने में पत्थर के टुकड़े(Stone) मिले हैं. उन्होंने ट्विट कर लिखा कि पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको संसाधनों और धन की आवश्यकता नहीं है एयर इंडिया.
ये भी पढ़ें-Joshimath Hotel Demolition: धंसते होटल को गिराने पहुंची टीम, बरस पड़े विरोध के अंगारे
आज की उड़ान AI 215 में परोसे गए मेरे भोजन में मुझे ये मिला है. इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है. उनके ट्वीट का जवाब देते हुए एयर इंडिया ने लिखा कि प्रिय मैम, यह चिंताजनक है और हम इसे तुरंत अपनी कैटरिंग टीम के सामने रख रहे हैं. कृपया हमें इस मामले को देखने के लिए कुछ समय दें. इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Air Quality Index Update : दिल्ली में जहरीली हवा का अटैक.... 400 पार AQI, अगले 3 दिन खतरनाक