राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) जिले में एक महिला की शादी चार साल पहले हुई थी. महिला की कोई संतान नहीं होने के चलते वो निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी. इलाज के बाद महिला गर्भवती (Pregnant) हुई और उसकी सोनोग्राफी (Sonography) के दौरान महिला के गर्भ में चार बच्चे होने का पता चला. इसके बाद से ही महिला लगातार चिकित्सकों की निगरानी में अपना उपचार कराती रही. बीती रात को महिला के पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंचे, जहां महिला चिकित्सक शालिनी अग्रवाल ने महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया, और महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है.
ये भी पढ़े- Rajasthan News: कोटा में दो छात्रों ने फिर दी जान, NEET की कर रहे थे तैयारी
शादी के 4 साल बाद एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां किरण कंवर की खुशी भी 4 गुना बढ़ गई है. वो और उनके परिवार के साथ-साथ उसके वज़ीरपुरा गांव में खुशी का माहौल है. डॉ. शालिनी अग्रवाल ने 4 बच्चों की एक साथ डिलीवरी और उनके स्वस्थ होने के केस को रेयर केस बताया है.