ED on Partha Chatterjee Case: शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी (ED) की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार पार्थ चटर्जी (Parth Chatarjee) पर एक महिला ने चप्पल फेंका है. महिला ने जब पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मंत्री पर चप्पल फेंका तब पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया जा रहा था. पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंने वाली महिला ने कहा कि ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं. इस दौरान महिला काफी गुस्से में थी .
पार्थ चटर्जी ने किया था दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैंडल फेंकने वाली महिला की पहचान शुभ्रा गौरी के रूप में हुई है. वह दक्षिणी 24 परगना जिले के अमताला की रहने वाली है, जहां यह ईएसआई अस्पताल स्थित है. बता दें कि इससे पहले रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान मिला कैश उनका नहीं है. पार्थ ने कहा था कि समय बताएगा कि कौन उनके खिलाफ साजिश कर रहा है.
केंद्रीय एजेंसी के सामने सबसे बड़ा सवाल
बता दें कि इससे पहले पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा था कि कैश पार्थ चटर्जी का है. हालांकि नेता पार्थ चटर्जी और एक्टर्स अर्पिता मुखर्जी के दावों के बीच केंद्रीय एजेंसी के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार छापेमारी में मिली ये संपत्ति किसकी है. शिक्षा भर्ती घोटाले में ED पार्थ चटर्जी से जुड़े करीब 17 ठिकानों पर छापा मार चुकी है. पार्थ की सहयोगी र्पिता मुखर्जी के घर पर पहली छापमेारी में करीब 22 करोड़ रुपये और 70 लाख का सोना, जबकि दूसरी छापेमारी में करीब 28 करोड़ कैश और 4 करोड़ का सोना बरामद किया गया था.