Gujarat: गुजरात के राजकोट में महिलाओं ने नवरात्रि के मौके पर सिर पर आग रखकर गरबा किया. महिलाओं के हाथों में भी आग दिखी और जिसने भी ये नजारा देखा वो दंग रह गया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद महिलाओं के जज्बे को सलाम कर रहे हैं तो कई उन्हें सावधानी बरतने की नसीहत भी दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले गुजरात के राजकोट से महिलाओं का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बुलेट चलाकर हाथों में तलवार लिए गरबा करती दिखी थीं. बाइक पर हाथों में तलवार लेकर 'गरबा' करती महिलाओं का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.
जैसे ही इंटरनेट यूजर्स की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, शानदार स्टंट कर रही इन महिलाओं को 'सलाम'. वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा कि इन महिलाओं को हेलमेट पहनना चाहिए था.