बुधवार को संसद के स्पेशल सदन का दूसरा दिन है. लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इस बिल पर बोलते हुए कहा कि 'ममता बनर्जी को 'मदर ऑफ बिल' बताया. महुआ मोइत्रा ने कहा, ममता बनर्जी ने पहले से ही लोकसभा में महिलाओं को पर्याप्त जगह दी है, वे असल मायने में 'मदर ऑफ बिल' हैं. मोइत्रा ने जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा, महिलाओं को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए'.