बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल कर समर्थन किया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कल में चर्चा सुन रहा था. सेंगोल की चर्चा हो रही थी. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजों ने उनसे पूछा तो हमारे क्रांतिकारी नेताओं ने कहा कि हम जनता को सत्ता देंगे. वोट सत्ता ट्रांसफर का प्रतीक बन गया. पंचायती राज उस ओर एक कदम था. सब इस बात को मानते हैं कि महिलाओं को और जगह मिलनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बिल का समर्थन करता हूं, लेकिन ये बिल कंप्लीट नहीं है. इसमें ओबीसी आरक्षण होना चाहिए था.