आज संसद के स्पेशल सेशन का दूसरा दिन है. लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही है. बहस के दौरान बीजेपी के निशिकांत दुबे के बोलने पर विपक्ष ने जब आपत्ति जताई तो गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जमकर फटकार लगाई.
शाह ने विपक्ष से पूछा, 'अगर सिर्फ महिलाओं को ही महिलाओं के लिए बोलने की इजाजत दी जाए तो विपक्ष किस तरह का समाज बनाना चाहते हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'महिलाओं की चिंता, महिलाओं का हित, महिलाओं से आगे बढ़कर भाइयों को सोचना चाहिए. यही इस देश की परंपरा है. उनके बारे में सोचना का अधिकार हर किसी को है.'
बता दें कि सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये बिल कांग्रेस लेकर आई थी. इस पर बीजेपी के निशिकांत दुबे ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था, 'इस महिला आरक्षण के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज सुषमा स्वराज और गीता मुखर्जी ने उठाई और सोनिया गांधी ने इन दोनों महिलाओं का नाम तक नहीं लिया. आप कहती हैं कि आपकी सरकार लेकर आई. ये भारतीय जनता पार्टी का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिल है.'
Sonia Gandhi: संसद में अपने जीवन साथी 'राजीव गांधी' को 'सोनिया गांधी' ने किया याद