महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को संसद में पेश किया. नई संसद में में पेश हुए बिल के बाद महिला नेताओं के बीच ख़ुशी का माहौल है. हैदराबाद में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पेश होने पर जश्न मनाया.
आपको बता दें कि महिला आरक्षण बिल के तहत विधानसभा की 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा लोकसभा में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यानी 181 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी. साथ ही दिल्ली विधानसभा में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा.