UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां गोमतीनगर (Gomtinagar) स्थित पत्रकारपुरम में एक महिला ने जमकर दबंगई की. वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर लगी दुकानों से नाराज महिला दुकानों पर तोड़फोड़ कर रही है. ये दुकानें दिवाली के लिए दीए और अन्य जरूरत की चीजें बेचने वालों की है.
डंडे से दीयों को तोड़ा
महिला पहले पहले डंडे से दुकानों पर तोड़फोड़ करती है. इसके बाद वो डंडे से दीयों को तोड़ देती है. अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. . वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
इससे पहले लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी,"प्रकरण मे पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर समझा-बुझा कर मामला शान्त कराया गया, पीड़ित दुकानदारों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी"