Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली सभी 7 महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा दे दी है. दिल्ली पुलिस की सात महिला सुरक्षाकर्मी को इनकी सुरक्षा में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली पुलिस को इन महिला पहलवानों को सुरक्षा देने के लिए कहा था है. अब दिल्ली पुलिस जल्दी ही इन सभी महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर सकती है.
उधर, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 8वें दिन भी जारी है. पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह (WFI chief Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वो यहां से नहीं जाएंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. महिला पहलवानों की शिकायत पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई