उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू के लिए अब नई 5 पॉइंट प्लान पर काम किया जा रहा है जिसके तहत सिलक्यारा और डंडालगांव में वर्टिकल ड्रिलिंग के साथ ही हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग भी की जाएगी.
परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने अपडेट देते हुए कहा कि, "अमेरिकन ऑगर ने अगर सही काम किया और ये सफल रहता है तो श्रमिकों को दो से तीन दिन के भीतर ही बाहर निकाल लिया जाएगा."
NDMA के मेंबर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टीम हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग पर फोकस कर रही है और इसकी मदद से एक शॉफ्ट बनाया जाएगा.
जनरल सैयद के मुताबिक, अमेरिकन ऑगर के जरिए खुदाई का काम शुरू हो चुका है. बताया गया कि एयरफोर्स और रेलवे की भी मदद ली जा रही है.