सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को गुरुवार को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है और इस रेस्क्यू के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही घंटों में मजदूर टनल से बाहर निकाले जाएंगे.
रेस्क्यू टीम ने अमेरिकी ऑगर मशीन के जरिए टनल के एंट्री पॉइंट से 67 फीसदी ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है. करीब 800 mm का पाइप भी ड्रिल कर लिया गया है और सिर्फ 10 मीटर ड्रिलिंग का काम ही बाकी है.
बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग का बाकी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
मजदूरों के लिए 41 बेड का हॉस्पिटल भी तैयार किया गया है.
Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में 45 मीटर की ड्रिलिंग पूरी, सुबह तक मजदूरों के रेस्क्यू की संभावना