ICC WC final: कांग्रेस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जा रहे विश्व कप क्रिकेट फाइनल को दिखाने के लिए अपने मुख्यालय में बड़ी स्क्रीनें लगाई हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मैच देखने के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मैच देखने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं. राहुल अभी राजस्थान के बूंदी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इससे पहले खरगे और सोनिया गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पूरा देश उनके साथ है और विश्व कप जीतने के लिए उनकी जय-जयकार कर रहा है.