World Cup Final: ICC वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल मैच में भारत की हार के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया, लेकिन इस बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. भारत की हार से दु:खी पश्चिम बंगाल के एक 23 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला बांकुड़ा जिले के बेलियाटोर थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल के पास का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल लोहार एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. वह क्रिकेट प्रशंसक था. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए उसने रविवार को काम से छुट्टी ली थी. जब इंडिया हारी तो वह इस हार को सहन नहीं कर सका. रविवार देर रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
बेलियाटोर पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.