PM मोदी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा को सोमवार को संबोधित किया. इस दौरान शुरुआत में उन्हें थोड़ी देर के लिए अचानक रुकना पड़ा. इसे लेकर विपक्ष ने उन पर चुटकी ली है.
हुआ यूं कि PM मोदी कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही बोलने लगे. लेकिन तभी उन्हें को-ऑर्डिनेटर ने उन्हें रोका और ये पूछने को कहा कि क्या सभी को उनकी आवाज आ रही है? जब टेस्टिंग हो गई तो WEF के अध्यक्ष क्लॉस एम श्वाब ने आधिकारिक तौर पर सेशन को शुरू करने की बात कही...जिसके बाद मोदी अपना भाषण पूरा किया.
लेकिन ये वीडियो वायरल हो गया...जिसके बाद आलोचकों ने जमकर कटाक्ष किए..खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांघी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा- इतना झूठ तो टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया...राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी # TeleprompterPM के साथ लिखा- टेलीप्रॉम्पटर guy: अच्छा तो चलता हूं, दुआओं में याद रखना.