World Highest Population: आबादी के मामले में भारत ने चीन (China) को पीछे छोड़ दिया है, और 142.86 करोड़ लोगों के साथ भारत (India) दुनियाभर में सबसे अधिक आबादी (Highest Population) वाला देश बन गया है. भारत की मौजूदा आबादी चीन से 29 लाख ज्यादा है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की ओर से सामने आई है. संयुक्तराष्ट्र जनसंख्या कोष के आंकड़ों के मुताबिक भारत की आबादी फिलहाल चीन के मुकाबले 29 लाख ज्यादा है.
दुनिया की आबादी 8 अरब के पार
हालांकि इस बात की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत ने कब चीन आबादी के मामले में पीछे छोड़ा दिया. उधर, बात करें दुनियाभर की आबादी की तो आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 8 अरब के पार जा चुकी है.