एक तरफ पीएम मोदी (PM Modi) उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ और बद्रानीथ (Kedarnath and Badranith) में भगवान की पूजा अर्चना कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध राघवेंद्र स्वामी के मठ (Raghavendra Swamy mutt) में पूजा अर्चना की. देश के दोनों ही बड़े नेताओं की पूजा करती तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें समर्थक अपने-अपने हिसाब से लिखकर पोस्ट कर रहे हैं.
PM in Kedarnath: पारंपरिक पोशाक में PM ने बाबा के दर पर टेका मत्था, केदारनाथ रोपवे की रखी आधारशिला
पीएम मोदी का 'तप'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की. पीएम मोदी खास पोशाक चोला-डोरा में सजे धजे केदारनाथ पहुंचे. पीएम के विशेष परिधान पर पीछे की तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बना था. वो करीब 20 मिनट तक केदारनाथ के गर्भगृह में पूजा करते रहे. केदारनाथ के बाद पीएम मोदी कपड़े बदलकर बदरीनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद बदरीनाथ में पूजा अर्चना की.
Big relief: त्योहारी सीजन में बड़ी राहत, दिसंबर तक नहीं बढ़ेंगी प्याज-दाल की कीमतें...ये है प्लान
राहुल की भक्ति
वहीं 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) पर निकले राहुल गांधी भी भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. आंध्र प्रदेश में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने मंत्रालयम (Mantralayam) स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ में पूरे विधि-विधान से पूजा की. राहुल ने आरती की, 500 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया और प्रसाद ग्रहण किया. राहुल ने पूजा के लिए विशेष पोशाक पहनी थी. भक्ती में लीन राहुल नंगे पाव राघवेंद्र स्वामी के मठ पहुंचे. उन्होंने गले में फूलों की माला पहनी थी. भक्ती के रंग में रंगे देश के दो बड़े नेताओं की ये तस्वीर अब चर्चा का विशेष बनी हुई हैं.