Wrestler Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कुछ महिला पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच इस्तीफा देने के सवाल पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है और अगर मैं गलत पाया गया तो गिरफ्तारी होगी. धरने दे रही पहलवानों के मुद्दे पर BJP सांसद ने कहा कि जांच होने दीजिए, अब तो हमारे हाथ में खेल है नहीं...अब दिल्ली पुलिस के हाथ में है.
हरिद्वार गंगा नदी (Haridwar Ganges River) में मेडल फेंकने के सवाल पर बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि इसके लिए हम क्या कर सकते हैं. उन्हीं के कहने पर FIR दर्ज हुई, जांच चल रही है, हम उनकी क्या मदद कर सकते हैं.