बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दायर FIR की जो जानकारियां बाहर आ रही हैं वो चौंकाने वाली है. FIR में दो पहलवानों ने BJP सांसद पर रिश्वत लेने (taking bribe) और जबर्दस्ती के प्रयास का आरोप लगाया है.
FIR में एक पहलवान (Wrestler) ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण ने उसे सही खुराक खरीदने की मंजूरी देने के लिए सेक्सुअल फेवर (sexual favor) मांगा था. पहलवान के मुताबिक उसके पास तब मोबाइल नहीं था इसलिए बृजभूषण ने अपने फोन से उसके माता-पिता से बात की. इसके बाद कथित तौर पर उसे न सिर्फ अपने बिस्तर के पास बुलाया बल्कि अचानक गले भी लगा लिया.
दूसरे पहलवान ने FIR में कहा है कि बृजभूषण ने फोटो खिंचवाने के बहाने उसे अपनी ओर जर्बदस्ती खींच लिया. जब पीड़ित पहलवान ने इसका विरोध किया तो बृजभूषण ने उससे पूछा कि क्या वो भविष्य में कोई टूर्नामेंट नहीं खेलना चाहते हैं?