दिल्ली में एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया है. पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन और खाप भी आ गए हैं. आज महिला खाप पंचायत भी होनी है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सिंघु बॉर्डर समेत दिल्ली के हर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े:नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सिक्योरिटी अलर्ट, ये रास्ते रहेंगे बंद
संसद भवन के उद्घाटन को देखते हुए दिल्ली पुलिस खाप को लेकर किसी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है. पुलिस प्रशासन ने पूरी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. महिला खाप पंचायत को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर महिला जवानों को भी तैनात किया गया है दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. बैरिकेडिंग कर जांच की जा रही है.