केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर बुधवार को पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक उनके आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे. दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था. इस मुलाकात से पहले ही पहलवानों ने स्पष्ट किया कि उन्हें बीजेपी सांसद और महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
WTC Final 2023 होगा Rohit के लिए बेहद खास, पहले दिन ही हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
मुलाकात से पहले पहले पहलवान साक्षी मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम देखेंगे कि सरकार हमें क्या प्रस्ताव देती है लेकिन हमारी प्रमुख मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है. साक्षी ने ये भी कहा कि अगर हमें सरकार का प्रस्ताव मंजूर हुआ तो इस संबंध में हम खाप नेताओं से भी सलाह लेंगे.