Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर सैकड़ों जूनियर पहलवानों ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन किया. जूनियर पहलवान अपने कैरियर में एक महत्वपूर्ण साल बर्बाद होने के खिलाफ जंतर मंतर पर जमा हुए. उन्होंने इसके लिए सीनियर पहलवानों को दोषी ठहराया. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से बसों में भरकर जूनियर पहलवान जंतर मंतर पहुंचे.
पूर्व पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने जूनियर पहलवानों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के इशारे पर प्रदर्शन करने का आरोप लगाया.
भारी ठंड के बीच जूनियर पहलवान सुबह 11 बजे जंतर मंतर पहुंचे. पहलवान तीन घंटे बाद यह चेतावनी देकर निकल गए कि अगर सरकार ने डब्ल्यूएफआई पर लगा प्रतिबंध दस दिन के भीतर नहीं हटाया तो वे अपने पुरस्कार वापिस देने लगेंगे.
Supreme Court: वकील की ऊंची आवाज पर भड़क गए CJI डीवाई चंद्रचूड़, दे डाली ये चेतावनी