Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों के प्रदर्शन में भारी संख्या में किसान (farmer's demonstration) भी शामिल हुए. उन्होंने पुलिस के बैरिकेड्स (police barricades) को रास्ते से हटा दिया है. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोक भी देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. उग्र किसान ये भी कह रहे है कि पीएम मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी. जब पुलिस ने डंडा उठाया, इसके बाद मामला कुछ ढंडा पड़ा. पहलवानों की मांग है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे.
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य हिम्मत सिंह गुर्जर (Member of United Kisan Morcha Himmat Singh Gurjar) ने कई वीडियो ट्वीट किए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी दिल्ली पुलिस को समझा लीजिए, किसानों से पंगा ना लें... अपनी बेटियों का समर्थन करने जंतर मंतर जाते हुए किसानों को फिर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की.
बता दें रविवार को खापों और किसानों द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महापंचायत भी किया गया था. दरअसल पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.