दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर धरना दे रहे देश के खिलाड़ियों के समर्थन में अब खाप पंचायतें (Khap Panchayats in support of players) भी खुलकर सामने आ गई हैं. गौरतलब है कि धरना पर खिलाड़ियों ने राजनीतिक दलों और खाप पंचायतों से समर्थन मांगा था, जिसको लेकर अब हरियाणा की खाप पंचायतों के लोग दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं. साथ ही हरियाणा के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खाप प्रतिनिधि जंतर मंतर पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Ram Navami Violence Case: रामनवमी के दिन हुए हंगामे की अब NIA करेगी जांच, कलकत्ता HC ने किया ट्रांसफर
खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने समर्थन देने पर कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं और अगर वह खिलाड़ी इंसाफ के लिए धरने पर बैठे है तो यह शर्मनाक बात है. बता दें, 26 अप्रैल को खाप पंचायतें ने कहा था कि पूरे हरियाणा की खाप पंचायतें खिलाड़ियों का साथ देगी और इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी.