बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में किसानों की महापंचायत (mahapanchayat) हो रही है. भाकियू नेता नरेश टिकैत (Bhakiyu leader Naresh Tikait) की अगुवाई में हो रही इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान (Uttar Pradesh, Haryana, Punjab, Rajasthan) और दिल्ली के 50 खाप हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें : Dhoni का वायरल वीडियो देखकर फैंस ने दे डाली रिटायरमेंट लेने की सलाह, देखें
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट (Sakshi Malik, Bajrang Punia and Vinesh Phogat) ने मंगलवार को हरिद्वार जाकर WFI के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अपने पदक गंगा नदी में प्रवाहित करने की धमकी दी थी.
किसान नेताओं के समझाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और पांच दिनों का वक्त दिया. आंदोलनकारी पहलवान बीते जनवरी महीने से ही बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने कहा है कि पहलवानों के विरोध पर चर्चा करने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सभी खापों की एक भव्य बैठक आयोजित की जाएगी, जिन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.