Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) का साथ मिल गया है. पहलवानों के साथ बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा एलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा एक जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा. BJP सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ सभी जिला और तहसील केंद्रों पर पुतला दहन किया जाएगा.
उससे पहले ही पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा में बहाने की बात कह दी है. इस मुद्दे पर किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने tweet कर कहा कि यह मेडल देश और तिरंगे की शान है, हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ. आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें.