Wrestlers Protest:दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों और किसान संगठन भी जंतर मंतर (Jantar mantar) पहुंच गए हैं. संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की. नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इसके लिए हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. इसको देखते हुए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से जुड़े बॉर्डर वाले इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों के एक ग्रुप को वहीं पर रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया. वहीं खाप से जुड़ी कुछ महिलाएं जंतर मंतर पहुंचने में सफल रहीं हैं. दूसरी ओर एक किसान नेता ने दिल्ली में एंट्री मिलने पर कहा कि पहलवानों के समर्थन में उनका जंतर मंतर पर जाने का कार्यक्रम सिर्फ आज के लिए है. अगर सरकार बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन नहीं लेती है या समस्या का समाधान नहीं निकाल पाती है तो आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
Sharad Pawar: भतीजे अजित पवार की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा, वो हैं काफी मेहनती....
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो भारतीय महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी प्रदर्शन करेगा.