Wrestlers Protest Ruckus: जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों में 'दंगल', बजरंग पुनिया बोले-पुलिस ने मारपीट की

Updated : May 04, 2023 07:09
|
Editorji News Desk

दिल्ली के जंतर-मंतर (Delhi's Jantar Mantar) पर धरना दे रहे पहलवानों के धरने (wrestlers protest) में आधी रात को जमकर हंगामा हो गया.  पहलवानों का आरोप है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे, जिन्हें लाने से पुलिस ने रोक दिया.

इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई. घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) की प्रमुख स्वाति मालीवाल, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) , विधायक कुलदीप समेत कई नेता जंतर-मंतर पहुंचे जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  

पहलवान बजरंग पुनिया (Wrestler Bajrang Punia) का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां दी और मारपीट की. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हंगामे की शुरुआत तब हुई जब  धरना स्थल पर सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड लेकर पहुंचे. पुलिस ने उन्हें रोका जिसके बाद पुलिस और सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के समर्थकों, पहलवानों में तीखी नोक-झोंक हुई. पहलवान बजरंग पुनिया ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने बहन-बेटियों की गालियां दी और मारपीट की. उन्होंने कहा कि पूरे देश के समर्थन की जरूरत है, सभी को दिल्ली आना चाहिए.  

सोमनाथ भारती की थ्योरी सही या पुलिस की ? 

दिल्ली पुलिस का कहना है कि देर रात सोमनाथ भारती बगैर इजाजत के धरना स्थल पर फोल्डेबल बेड लेकर जा रहे थे। पूछताछ करने पर उनके समर्थक उत्तेजित होकर ट्रक से बेड उतारने लगे।. इसी दौरान सोमनाथ भारती और उनके दो समर्थकों को हिरासत में लिया गया.

इससे पहले फोल्डेबल बेड लेकर पहुंचे सोमनाथ भारती ने बताया कि सिर्फ इसलिए कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों ने बारिश में रात बिताने के लिए फोल्डेबल बेड की मांग कर रही थीं और उन्होंने उनकी मांग का समर्थन किया, तो उनको हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है. उधर, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शराब पीकर उन्होंने पहलवानों पर हमला किया. बकौल भारद्वाज, उपराज्यपाल ध्यान दें कि जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने पहलवान पर हमला किया. आरोप है पुलिस वाले ने शराब पी रखी है । इसकी एम एलसी करवाई जाए.
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं प्रदर्शनकारी
बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती, वे प्रदर्शन करते रहेंगे. हाल में दिल्ली में सात महिला पहलवानों की शिकायत के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई थीं.

Wrestler Protest

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?