सुप्रीम कोर्ट पहलवानों के यौन शोषण वाले मामले में आगे की सुनवाई नहीं करेगा. गुरुवार को टॉप कोर्ट ने कहा कि पहलवानों की याचिका का उद्देश्य पूरा हो गया है क्योंकि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है साथ ही महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता कुछ और चाहते हैं तो वो मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही छह महिला पहलवानों समेत एक नाबालिग शिकायतकर्ता को भी उचित सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.
वहीं इस मामले पर सॉलिसिटर जनरल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ताओं के बयान लिए जा रहे हैं और जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होंगे. बृजभूषण की ओर से हरीश साल्वे ने दलीलें पेश करते हुए इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया.