Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का संघर्ष अब सड़क से खत्म होकर अदालत में जारी रहेगा. बता दें महिला पहलवान साक्षी मालिक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साक्षी ने ट्वीट में लिखा कि 'सरकार के साथ 7 जून को बातचीत हुई. सरकार ने पहलवानों के साथ किए वादे पर अमल करते हुए महिला कुश्ती खिलाड़ियों की ओर से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में FIR दर्ज की. दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता.
इसी के साथ साक्ष ने आगे लिखा कि कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. चुनाव 11 जुलाई को होना तय है. सरकार ने जो वादे किए हैं उसपर अमल होने का इंतजार रहेगा. साक्षी ने इस ट्वीट के बाद लिखा कि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही है.
बता दें देश के पदक विजेता पहलवान बीते 5 महीने से रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहें थे. बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर पहलवान लगातार उनके इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मामला सुप्रीम कोर्ट में है जहां बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2 एफआईआर भी दर्ज की थी. लेकिन बाद में नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया था.