नई संसद (new parliament) के उद्घाटन के अगले ही दिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर धरना दे रहे हैं पहलवानों पर गंभीर धाराओं में केस (Case against wrestlers under serious sections) दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पहलवानों के खिलाफ दंगा (riot) करने, गैरकानूनी जमावड़ा करने, ड्यूटी के दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया है, पुलिस ने साफ किया है कि पहलवानों को अब धरने की अनुमति नहीं मिलेगी.
wrestlers protest: पहलवानों की दुर्गति पर छलका नीरज चोपड़ा का दर्द, ट्वीट कर जताई निराशा
उधर ओलंपियन रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नही है, मैं बाकी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर को पूरी तरह से खाली करा लिया है. जंतर-मंतर से पहलवानों के अलावा सभी प्रदर्शनकारियों को हटाया गया. पहलवानों के टेंट और अन्य सामान को भी हटाकर जंतर मंतर को साफ किया गया है. रविवार रात में जिन पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था उन्हें भी छोड़ दिया गया है.