दिल्ली के जंतर-मंतर (Delhi's Jantar Mantar) पर चल रहे पहलवानों के धरने (wrestlers strike) का अब एक महीना पूरा हो गया है. इस मौके पर पहलवान मंगलवार को इंडिया गेट (India Gate) पर कैंडल मार्च निकालेंगे. जिसको लेकर स्टार रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने आम नागरिकों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च (candle march) में शामिल हों. बता दें कि पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: ' हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं', बजरंग पुनिया ने स्वीकार की बृजभूषण सिंह की चुनौती
कैंडल मार्च में आम लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि शायद के देश का पहला ऐसा मामला होगा, जिसमें पॉक्सो के तहत केस दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पा रही."
महम में आयोजित हुई थी खाप पंचायत
पहलवानों के धरने को अब आसपास के राज्यों के खाप पंचायतों का भी समर्थन मिल रहा है. पहलवानों के समर्थन में बीती 21 मई को हरियाणा के महम में एक खाप पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें फैसला लिया गया था कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों के धरने का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इसके साथ ही जिस दिन नई संसद का उद्घाटन किया जाएगा, पहलवान उसी दिन संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंगे.
जंतर-मंतर पर भी हुई थी खाप पंचायत
इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर 7 मई को भी खाप पंचायत हुई थी, जिसमें सरकार को बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. खाप पंचायत में सरकार को 21 मई तक पहलवानों के मुद्दे पर एक्शन लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया था कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसके बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
नार्को टेस्ट पर भी राजी हैं बृजभूषण और पहलवान ?
इस पूरे विवाद के बीच बृजभूषण ने नार्को टेस्ट को लेकर भी बयान दिया है. दो दिन पहले ही बीजेपी नेता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा, "मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं दूसरी तरफ पहलवानों ने भी नार्को टेस्ट को लेकर हामी भरी है.