Xenophobic: अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को भारत ने दिखाया आईना, 'जेनोफोबिक' वाले बयान पर घेरा

Updated : May 04, 2024 18:27
|
Editorji News Desk

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने भारत को ‘ज़ेनोफ़ोबिक’ देश कहा था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'भारत का समाज हमेशा अन्य समाजों के लोगों के लिए 'खुला' रहा है. केंद्र सरकार का नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 'मुसीबत में फंसे लोगों के लिए' दरवाजे खोलता है.

जेनोफ़ोबिक क्या होता है ?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की तुलना रूस और चीन जैसे देशों के साथ करते हुए उसे एक ‘ज़ेनोफ़ोबिक’ देश बताया था. जेनोफ़ोबिक यानी ऐसे देश, जो आप्रवासियों को अपने देश में कतई नहीं चाहते या उनसे डर का माहौल पैदा किया जाता है.

CAA पर क्या बोले थे जो बाइडन?
दरअसल, बुधवार शाम को एक कार्यक्रम में एशियाई-अमेरिकी लोगों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि, 'हम आप्रवासियों का स्वागत करते हैं. सोचिए कि क्यों चीन आर्थिक रूप से इतनी बुरी तरह फंसा हुआ है? जापान को परेशानी क्यों हो रही है? रूस को क्यों परेशानी हो रही है? भारत को क्यों परेशानी हो रही है? क्योंकि वे ज़ेनोफ़ोबिक हैं. वे आप्रवासी नहीं चाहते हैं.'

एक जयशंकर ने जाहिर की नाराजगी
एस जयशंकर ने भारत के नए नागरिकता संशोधन कानून का ज़िक्र करते हुए बताया कि भारत कैसे लोगों को स्वागत कर रहा है. उन्होंने कहा कि, 'यही वजह कि भारत के पास सीएए कानून है जो मुश्किल में फंसे लोगों को भारत की नागरिकता देने का काम करता है.' एस जयशंकर ने कहा कि 'हमें उन लोगों के स्वागत के लिए तैयार रहना चाहिए, जिन्हें आने की ज़रूरत है और जिनका हक बनता है.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीएए का विरोध करने वालों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि, 'ऐसे लोग हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि सीएए के होने से 10 लाख मुसलमान भारत में अपनी नागरिकता खो देंगे.'

भारत को निशाना बनाता है पश्चिमी मीडिया का एक हिस्सा- जयशंकर
एस जयशंकर ने कहा कि इन दावों के बावजूद किसी की भारत में नागरिकता नहीं गई है. उन्होंने कहा कि, 'पश्चिमी मीडिया का एक हिस्सा ग्लोबल नैरेटिव को अपने हिसाब से चलाना चाहता है और इसी क्रम में वो भारत को निशाना बनाता है. ये वो लोग हैं जिन्हें भरोसा है कि उन्हें इस नैरेटिव को कंट्रोल करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Congress को बड़ा झटका, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रहे Arvinder Singh Lovely ने ज्वॉइन की BJP

S Jaishankar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?