दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)के इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल(Ratan lal) को शनिवार को तीसहजारी कोर्ट (tis hazari court) से जमानत मिल गई. उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद (yanvapi Mosque)में मिले शिवलिंग को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ उत्तरी दिल्ली के मोरिस नगर साइबर सेल थाने में धारा 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट ने प्रोफेस को 50 हजारे के निजी मुचलके पर जमानत दी.
बता दें कि प्रोफेसर रतनलाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (supreme court)के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उनके खिलाफ धर्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी.
रतन लाल पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद से सर्वे के दौरान वजूखाने में शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष की ओर से किया गया था. इसी दावे को लेकर प्रोफेसर रतन लाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर हंगामा खड़ होने के बाद उन्होंने सफाई भी दी. प्रोफेसर रतन लाल ने कहा था कि इतिहास का छात्र हूं और इतिहास का छात्र अपने हिसाब से चलता है. उन्होंने ये भी कहा था कि शिवलिंग की जो बात की जा रही है, वह तोड़ा हुआ नहीं, काटा हुआ लग रहा है.
ये भी पढें:Rape in JNU Campus: JNU कैंपस में छात्रा से रेप की शर्मनाक वारदात, आरोपी गिरफ्तार