Yasin Malik Life Imprisonment: आतंकी फंडिंग (Terror Funding) के मामले में दोषी करार दिए गए अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्रकैद की सजा (Life Imprisonment) सुना दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यासीन मलिक के पास अब भी बचने के विकल्प मौजूद हैं. जानते हैं कैसे? हम बताते हैं-
ये भी पढ़ें| Yasin Malik Lifetime Imprisonment: यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, 10 लाख रु का जुर्माना भी लगा
यासीन मलिक के पास विकल्प-
यासीन मलिक के बचने के रास्तों पर तो हमने बात की. लेकिन ऐसे ही कुछ विकल्प NIA के पास भी हैं.
NIA के पास विकल्प-