PM Shahbaz on Yasin Malik: कश्मीर (Kashmir) के बड़े अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग (Terror Funding) केस में NIA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. मलिक को सजा के ऐलान होते ही तमाम हलकों से प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. पाकिस्तान इस बुरी तरह बौखला गया है. खुद PM शाहबाज शरीफ के बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र और उसकी न्याय प्रणाली के लिए एक काला दिन है. भारत यासीन मलिक को शारीरिक रूप से कैद कर सकता है लेकिन वह कभी भी उस स्वतंत्रता के विचार को कैद नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, जमीन को लेकर नया खुलासा!
उधर सजा का ऐलान होते ही श्रीनगर में यासीन मलिक के घर के बाहर पत्थरबाजी हुई है...जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. यहां प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया है. वहीं यासीन को सजा मिलने के बाद जम्मू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे हैं.
दूसरी तरफ साल 1990 में शहीद हुए वायु सेना अधिकारी अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब हुकूमतों को अपना काम करना है. बता दें कि यासीन मलिक ने साल 1990 में साथी आतंकवादियों के साथ मिलकर वायु सेना अधिकारियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. मरने वालों में स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना भी थे. रवि खन्ना के शरीर पर गोलियों के 28 निशान थे.