टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद श्रीनगर में उनके घर के बाहर कई युवकों ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे...इन युवकों ने जमकर नारेबाजी भी की..
हालांकि कहानी में तब ट्विस्ट आया जब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए इनमें से 10 युवकों को हिरासत में ले लिया. सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद युवकों को अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर वे कैमरों के सामने कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए...दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और दूसरे आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़े:Yasin Malik Lifetime Imprisonment: यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, 10 लाख रु का जुर्माना भी लगा
दरअसल, बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक से कुछ ही दूरी पर यासीन मलिक का घर है. दिल्ली के कोर्ट से यासीन मलिक के खिलाफ सजा सुनाए जाने के बाद उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं समेत लोग जमा हो गये थे. उन्होंने अलगाववादी नेता के समर्थन में नारेबाजी की कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके.