Hatemonger Yati Narsinghanand: विवादित महंत यति नरसिंहानंद(Yati Narsinghanand) के जहरीले भाषण (New Hate Speech) जारी हैं, लेकिन सरकारें चुप हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ऊना के एक धर्म संसद (Dharm Sansad) में नरसिंहानंद ने हिंदुओं से हथियार उठाने का खुला आह्वान किया और वहां मौजूद लोगों ने मुसलमानों (Muslims) की हत्याओं का भी आह्वान किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दू समाज पतन की ओर बढ़ रहा है, पहले सिर्फ अमरनाथ यात्रा(Amarnath Yatra) और वैष्णो देवी (Vaishno devi) की यात्रा पर पथराव होता था, अब राम नवमी, हनुमान जयंती किसी भी हिन्दू पर्व पर पथराव होने लगा है. इससे ज्यादा हिन्दुओं के लिए बुरा क्या होगा.
नफरती भाषण के आरोप में जमानत पर रिहा महंत नरसिंहानंद ने कहा कि देश की राजनीतिक व्यवस्था मुसलमानों के प्रति झुकाव रखती है. यही कारण है कि हिन्दुओं के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है. नरसिंहानंद के एक संगठन ने रविवार को भारत को इस्लामिक देश (Islamic country) बनने से बचाने के लिए हिंदुओं से अधिक बच्चों को जन्म देने का आह्वान किया.
बता दें जनवरी में हरिद्वार में एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया गया था, इस कार्यक्रम में मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान किया गया था. यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) को 18 फरवरी को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
ये भी पढें: Hate Speech: यति नरसिंहानंद किसकी शह पर मुसलमानों और महिलाओं को बार-बार करते हैं टारगेट?