विवादित धर्मगुरु यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) एक बार फिर से पुलिस के कड़े शिंकजे में फंसते नजर आ रहे हैं. तिरंगे को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर अब गाजियाबाद पुलिस (ghaziabad police)यति नरसिंहानंद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा (iraj raja )ने कहा कि पुलिस यति नरसिंहानंद के वायरल वीडियो की छानबीन कर रही है. दोषी मिलने पर उनके खिलाफ कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखे :आर्यन खान को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े को राहत, ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते
तिरंगा अभियान पर उठाए सवाल
बता दें कि यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'हर घर तिरंगा' अभियान पर सवाल उठाते हुए हिंदुओं से सरकार के इस अभियान का बहिष्कार करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में यति यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सरकार ने पश्चिम बंगाल की एक कंपनी को तिरंगा बनाने का ठेका दिया है, जिसका मालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है. हिंदू दुनिया में सबसे बड़े पाखंडी हैं. वायरल वीडियो ( viral video)के मुताबिक नरसिंहानंद ने कहा है कि हिंदू समुदाय अपनी आने वाली पीढ़ियों को मुस्लिम उग्रवादियों से बचाना चाहता है तो उन्हें भाजपा के तिरंगे अभियान का बहिष्कार करना चाहिए ताकि मुस्लिम ठेकेदार को आर्थिक लाभ न हो.
विवादो में रहते हैं नरसिंहानंद
दरअसल ये कोई पहला मामला नहीं है जब यति नरसिंहानंद ने इस तरह के भड़काऊ बयान दिए हों. इससे पहले भी नरसिंहानंद कई भड़काऊ बयान (hate speech ) दे चुके हैं.
ये भी पढ़े : दिल्ली में चाइनीज मांझे से एक और मौत, बाइक से जा रहे युवक की कटी गर्दन