Year Ender 2023: भारत के लिए साल 2023 कई मायनों में बेहद खास रहा. भारत को जी20 शिखर सम्मेलन से लेकर चंद्रयान-3 तक कई बड़ी कामयाबी मिली, लेकिन मणिपुर हिंसा और बालासोर ट्रेन हादसे जैसी घटनाओं ने न भुलाने वाला दर्द भी दिया.
दिल्ली में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान कई विश्वनेता भारत आए और सभी देश घोषणापत्र पर सहमत हुए.
23 अगस्त साल 2023 को चंद्रयान ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कर इतिहास रचा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया.
ओडिशा के बालासोर में दो जून को भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इसमें 292 लोगों की मौत हुई और एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए. यहां तीन ट्रेनें टकरा गईं थीं. इस हादसे ने लोगों को कभी न भूलने वाला दर्द दे दिया.
साल 2023 में मणिपुर में हुई हिंसा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. तीन मई को हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य में जातीय हिंसा से जमकर तबाही मची.